पुस्तक परिचय
लाल लाजपत राय नाम है एक ऐसी शख्सयत का जिसनें पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की, इसने स्वामी दयानंद के साथ मिलकर पंजाब में आर्य समाज को लोकप्रिय बनाया, जिसने लाल हंसराज के साथ डी. ए. वी. विद्यालयों के प्रसार में योगदान दिया, जिसने बाल गंगाधर तिलक और बिपिनचन्द्र पाल के साथ मिलकर भारत की पूर्ण स्वंत्रता की मांग की, जिसने अपने जोशीले भाषणों से नौजवानों में अंग्रेजों के खिलाफ उठ खड़ा होने की शक्ति का संचार किया, जिसने साइमन कमीशन के विरुध्द प्रदर्शन के दौरान लाठियों से हताहत होने के बाद भविष्यवाणी की थी की 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत पर एक-एक कील साबित होगी! और फिर वैसा ही हुआ! इंहिनो को देशवासियों ने उपाधि दी- पंजाब केसरी, की!
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Send as free online greeting card
Email a Friend