पुरोवाक्
भारतीय वाड्मय में नारी को शक्तिरूपा देवी कहा गया है । सभी देवताओं ने देवी की पूजा की है आद्याशक्ति के रूप में । स्वयं शंकर ने नारी की महिमा की वृद्धि के लिए अर्द्धनारीश्वर रूप ग्रहण किया था । सती महिमा से हमारे धार्मिक ग्रंथ समृद्ध हैं ।
पुरुष साधकों के साथ साथ साधना के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान कम नहीं है । प्रस्तुत संग्रह की सभी साधिकाएँ अपने आपमें अद्भुत हैं । चाहे वह माँ शारदा हों या गोपाल की माँ सिद्धिमाता हों या गौरी माँ । प्रत्येक की साधना अलग अलग ढंग की है ।
माँ शारदा परमहंस रामकृष्णजी की पत्नी थी । बचपन में ही उन्हें ज्ञात हो गया था कि उनका विवाह परमहंसजी के साथ होगा । उधर परमहंसजी भी इस सत्य को जानते थे । अपने गुरु तोतापुरी के निर्देशानुसार दोनों पति पत्नी एक ही बिस्तर पर नौ मास शयन करते रहे, पर किसी के मन में काम भावना उत्पन्न नहीं हुई । स्वयं परमहंसजी ने अपने इष्ट काली माता से निवेदन किया था माँ उसकी कामभावना नष्ट कर दो । आगे चलकर उन्होंने माता शारदा की चरण पूजा अपने इष्ट देवता के रूप में की । यहाँ तक कि अपने निधन के बाद सूक्ष्म रूप में प्रकट हो निरन्तर माँ शारदा की सहायता करते रहे । कभी भी वैधव्यसूचक वस्त्र धारण करने नहीं दिया । माँ शारदा की माँ ने एक बार परमहंस से कहा था कि मेरी बेटी को संतान नहीं हो रही है । परमहंसजी ने कहा माँ घबराती क्यों हो? उसे इतनी संतानें होंगी कि दिन रात माँ माँ स्वर सुनते सुनते वह पागल हो जायगी ।
आगे चलकर रामकृष्णजी के सभी शिष्य माँ शारदा को माँ के रूप में सम्बोधन करते रहे । अगर माँ शारदा कृपा आशीर्वाद न देतीं तो विवेकानन्दजी विदेशों में सफलता प्राप्त न करते ।
गौरी माँ भी एक कर्मठ महिला थीं । परमहंसजी ने योगबल से अपने पास बुलाकर उन्हें अपना शिष्य बनाया था । स्वभाव से वे जितनी तेजस्वी थीं, उतनी ही कर्मठ थीं । बंगाल की अनाथ महिलाओं की मसीहा थीं ।
गौरी माँ की भतीजी दुर्गा माँ का जीवन कम अद्भुत नहीं रहा । सम्पूर्ण भारत में एक यही महिला थीं जिनका विवाह पुरी के जगन्नाथ विग्रह से हुआ था । वे आजीवन भगवान् जगन्नाथ को अपना पति मानती रहीं । गोपाल की माँ जो कि बचपन में विधवा हो गयी थीं, अपनी निष्ठा और लगन से परमहंसजी को गोपाल (कृष्ण का बालरूप) के रूप में प्राप्त की थीं । उनके दिमाग में कभी यह विचार ही नहीं उत्पन्न हुआ कि यह नन्हा बालक कब, कहाँ से आ गया । वह आजीवन उस बालक को गोद में लिए उसकी सेवा करती रहीं ।
सिद्धिमाता अपने नाम के अनुसार पूर्ण योगसिद्ध रहीं । इन्हें घर बैठे सारी ऋद्धि सिद्धि प्राप्त हो गयी केवल नाम जपने से । उपासना या साधना करने की आवश्यकता नहीं हुई । दिन रात अपने भाव में खोयी रहती थीं । अपने जीवन में कभी उन्होंने मोटर तक नहीं देखी । घर से गंगा स्नान करने जातीं और फिर अपने कमरे में आकर नाम जपतीं । प्रत्यक्ष रूप में अनेक देवी देवताओं का दर्शन करती रहीं । उनके शरीर में ही मंत्र अपने आप उत्कीर्ण हो जाते थे जिसे पढ़कर लोग शिष्य बन जाते रहे ।
आनन्दमयी माँ बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध की एक महान् संत महिला थीं । शिक्षित न होते हुए भी वे धर्म, दर्शन, वेदान्त के गूढ़ प्रश्नों का इस प्रकार उत्तर देती थीं कि बड़े बड़े विद्वान् चकित रह जाते थे । सिद्धिमाता की भाति आपके भी भाव स्वत: प्रस्फुटित हुए थे । यहाँ तक कि आपके पति भोलानाथजी ने आपका शिष्यत्व स्वीकार कर माँ कहा था ।
शोभा माँ को रामदास काठिया बाबा के शिष्य सन्तदास बाबाजी से नाम प्राप्त हुआ और बचपन से माता आनन्दमयी की भाँति जिज्ञासुओं के प्रश्नों का उत्तर देती रहीं । सिद्धिमाता की भाँति आपने अनेक देव देवियों के दर्शन किये हैं ।
अनुक्रमणिका
श्री माँ शारदामणि
1
गौरी माँ
28
दुर्गा माँ
51
गोपाल की माँ
67
श्री माँ आनन्दमयी
77
श्री सिद्धिमाता
97
शोभा माँ
110
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu (हिंदू धर्म) (12543)
Tantra ( तन्त्र ) (996)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1901)
Chaukhamba | चौखंबा (3354)
Jyotish (ज्योतिष) (1450)
Yoga (योग) (1100)
Ramayana (रामायण) (1391)
Gita Press (गीता प्रेस) (731)
Sahitya (साहित्य) (23137)
History (इतिहास) (8251)
Philosophy (दर्शन) (3392)
Santvani (सन्त वाणी) (2555)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist