उत्सव या त्योहार शब्द सुनते ही हम सबके मन में खुशी की एक लहर दौड़ जाती है, जो यह प्रकट करती है कि खुशी दूर नहीं हमारे आस-पास ही है। संसार के लोग खुशियां ढूंढने के लिए पहाड़ों और पर्यटन स्थलों पर भटकते रहते हैं परंतु भारत में रहने वाले नागरिक उत्सवों के माध्यम से जहां कहीं भी रहते हैं, वहीं उत्सव और आनंद की वर्षा कर देते हैं। उत्सव का शाब्दिक अर्थ है जीवन में होने वाले उन्नत अनुभव के आधार पर आचार व्यवहार करना। उत्सव अर्थात उद्+ सू उद धातु में उच्चता ऊपर उठने की भावना अर्थात श्रेष्ठता का भाव है। सू धातु में फल देने वाला का भाव है अर्थात श्रेष्ठ अनुभव से प्राप्त फल जो आनंदकारी होता है, उत्सव कहलाता है। त्योहार देशज भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ तिथि वार है, जो संक्षेप में त्योहार हो गया। भारत में तिथियों की गणना सूर्य और चंद्रमा की गति पर की गई है, जिसमें अधिकतर त्योहार शुक्ल पक्ष में आते हैं। जब उत्सव को तिथि वार करते हैं तो वह त्योहार हो जाता है इसी का दूसरा शब्द पर्व है, जिसका अर्थ जोड़ना या मिलान करना है अर्थात वह अवसर जो हमें एक दूसरे से जोड़ता है, पर्व कहलाता है।
भारतीय संस्कृति की यह विशेषता है कि सुख और दुख दोनों को उत्सव के रूप में मनाना यह परंपरा समस्त भारत में दिखाई देती है। यद्यपि भौगोलिक आधार पर भारत में रहने वाले हर हिस्से की अलग पहचान, भाषा, वेशभूषा है, परंतु उत्सव की संस्कृति समस्त भारत में सांझी है जो आदि काल से चली आ रही है। प्रायः प्रत्येक अवसर पर सुख सोख्य के प्रतीक स्वरूप किसी ना किसी प्रकार के उत्सव का आयोजन होता रहता है। छह ऋतुओं के इस देश में समय-समय पर गाए जानेवाले 12 माह में विभिन्न ऋतुओं के ही नहीं उन ऋतु की विशेषताएं कल्याणकारी भावनाएं तथा उत्कर्षों का चित्रण भारत की प्रायः प्रत्येक भाषा में देखने को मिलता है यद्यपि भाषा की दृष्टि से इन त्योहारों के नाम अलग-अलग हैं तथा त्योहार को मनाने की परंपरा भी विभिन्न रूप से है जो भारत की अनेकता में भी एकता का दर्शन करवाती है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu ( हिंदू धर्म ) (12497)
Tantra ( तन्त्र ) (987)
Vedas ( वेद ) (705)
Ayurveda ( आयुर्वेद ) (1893)
Chaukhamba | चौखंबा (3352)
Jyotish ( ज्योतिष ) (1444)
Yoga ( योग ) (1093)
Ramayana ( रामायण ) (1390)
Gita Press ( गीता प्रेस ) (731)
Sahitya ( साहित्य ) (23047)
History ( इतिहास ) (8221)
Philosophy ( दर्शन ) (3383)
Santvani ( सन्त वाणी ) (2532)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist